लखनऊ, मार्च 5 -- -पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बोले आवंटित बजट का एक भी पैसा लैप्स नहीं होना चाहिए लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व सभी मदों में आवंटित धनराशि का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में बजट सरेंडर न किया जाए। निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करें। कार्य समाप्ति के बाद संबंधित योजना का उपयोगिता प्रमाण पत्र यथाशीघ्र प्रस्तुत करें। रिक्त पदों के सापेक्ष शीघ्र अधियाचन भेजे जाएं। वे बुधवार को पर्यटन भवन में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की वित्तीय प्रगति तथा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के मामलों में किसी स्तर पर विलंब न किया जाए। पद रिक्त होने से विभागीय योजनायें प्रभावित हो...