सिमडेगा, मई 17 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। शंख नदी छठ घाट के सुंदरीकरण का कार्य शुक्रवार को शुरू किया गया। गामीण विकास विशेष प्रमंडल के द्वारा पर्यटन विभाग से प्राप्त मद से किए जा रहे कार्य के तहत छठ घाट में शौचालय, बेंच, डीप बोरिंग, जल मिनार एवं रिवाल्विंग गेट का निर्माण किया जाएगा। शंख नदी छठ पूजा सेवा संस्थान के प्रदीप केसरी, दूर्गा प्रसाद, राकेश सिंह, अक्षय कुमार, श्रद्धानंद बेसरा के आलवे गरजा पंचायत कि मुखिया बसंती डुंगडुंग आदि ने संवेदक और विभागीय अभियंताओ के साथ मिलकर विभिन्न कार्यो के लिए स्थल का चयन किया। मौके पर समिति के पदधारियो ने संवेदक से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कहते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने की अपील की। इधर समिति के पदधारियो ने आरईओ विभाग द्वारा हो रहे सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करते हुए विभागीय अभियंताओ के ...