सिमडेगा, मई 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। श्री रामरेखा धाम विकास समिति के पदधारियों ने मंगलवार को डीसी अजय कुमार सिंह से मुलाकात की। मौके पर श्री रामरेखा धाम के विकास पर चर्चा की गई, इसके अलावा कोचेडेगा गांव में स्थापित श्री रामरेखा बाबा चौक और तोरण द्वार पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग के द्वारा रामरेखा धाम के विकास के लिए डीपीआर तैयार कर दिया गया है। रामरेखा धाम को राजकीय पर्यटन स्थल घोषित किया गया है और रामरेखा धाम के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रामरेखा धाम में विकास के कई कार्य किए जाने हैं इसी के तहत रामरेखा पहाड़ी, कोचेडेगा रामरेखा मोड़ में प्रवेश द्वार एवं रामरेखा का प्रतीक चिन्ह का निर्माण किया जाएगा। साथ ही साथ रामरेखा धाम में जिला परिषद के द्वारा हो रहे भवन निर्माण कार्य भी जल्द...