लखनऊ, अगस्त 18 -- प्रदेश में पर्यटन के समग्र विकास एवं देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। दिल्ली में आयोजित इस बैठक में विभिन्न परियोजनाओं एवं प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में बौद्ध सर्किट के तहत आने वाले कपिलवस्तु पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। साथ ही कालिंजर एवं तालबेहट किलों के आसपास पर्यटन विकास, अल्पज्ञात स्थलों के संवर्धन, वे-साइड एमेनिटीज की व्यवस्था और केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की प्रासाद योजना के अंतर्गत मथुरा के गोवर्धन में समेकित पर्यटन विकास परियोजना पर भी चर्चा की गई। बैठक में 12 प्रमुख बिंदुओं पर विमर्श हुआ। बैठक में प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया...