टिहरी, नवम्बर 20 -- डीएम नितिका खण्डेलवाल को अध्यक्षता में टिहरी झील व आस-पास के क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं को लेकर एडीबी के प्रतिनिधि दल के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में परियोजना के तहत प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन उप परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर डीएम ने कहा कि नई टिहरी शहर में बेहतर बुनियादी ढांचे विकसित किए जाने आवश्यक है, ताकि यहां पर भी लोगों की चहलकदमी बढ़े और पर्यटन विकास के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आजीविका के नए अवसर खुलें। सह लीडर प्रमुख पर्यावरण विशेषज्ञ एशियन डेवलपमेंट बैंक से मार्क बेजुइजेन, परियोजना अधिकारी कृष्ण रौतेला, शहरी विकास विशेषज्ञ संघों कृष मून, उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी व परियोजना निदेशक अभिषेक रूहेला, डीटीडीओ एसएस राणा, परियोजना प्रब...