लातेहार, सितम्बर 21 -- बेतला, प्रतिनिधि। पार्क की सैर कराने वाले पर्यटन वाहनों को 30 सितंबर विभाग से हरहाल में निबंधन कराना जरूरी है। बिना निबंधन के वाहनों को पार्क में प्रवेश की अनुमति किसी भी सूरत में नहीं दी जाएगी। इसकी जानकारी देते रेंजर उमेश कुमार दूबे ने अबतक कुल 23 पर्यटन वाहनों का विभाग द्वारा निबंधन करा लिए जाने और 03 के प्रक्रियाधीन होने की बात बताई। यहां बता दें कि पूर्व में बंद वाहनों का पार्क में प्रवेश पर कोई पाबंदी नहीं थी।जिसकी वजह से पर्यटकों को निजी वाहनों से पार्क-भ्रमण करने की छूट थी। पर अब प्रबंधन द्वारा बंद वाहनों का पार्क में प्रवेश वर्जित कर दिए जाने से पार्क की सैर कराने वाले सभी ओपन सफारी वाहनों का विभाग में निबंधन कराना जरूरी हो गया है।वहीं वन-प्रबंधन के इस महत्वपूर्ण निर्णय से बेतला के कई वाहन-मालिकों ने अपने ब...