नैनीताल, जुलाई 27 -- नैनीताल। पहाड़ी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में लगातार आ रही गिरावट का असर अब मिनी बस सेवा पर भी साफ दिखाई देने लगा है। पहले जहां इन बसों में पर्यटकों की अच्छी-खासी आवाजाही रहती थी, वहीं अब अधिकांश बसें खाली चल रही हैं। इससे बस सेवा की आय में भारी कमी आई है और संचालन लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है। रोडवेज अधीक्षक विमला रौतेला ने बताया कि वर्तमान में यह सेवा मुख्य रूप से स्थानीय यात्रियों के भरोसे चल रही है। मिनी बस सेवा का संचालन बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...