सिमडेगा, फरवरी 21 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना परिसर में पर्यटन मद से अनजान शाह पीर बाबा के मजार का सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। जानकारी के अनुसार अंजान शाह पीर बाबा का मजार काफी पुराना हो चुका है। मजार परिसर की दीवार भी काफी जर्जर हो गई है। जिसकी मरम्मती को लेकर मजार प्रबंधन समिति के द्वारा प्रशासन से मजार की मरम्मती करने की मांग पर्यटन विभाग से किया गया था। जर्जरावस्था को ध्यान में रखते हुए मजार मरम्मती की मांग को पूर्ण करते हुए निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। उल्लेखनीय है कि इस मजार के साथ सिमडेगा सहित आसपास के जिलों के सभी धर्मों के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। हर वर्ष यहां उर्स का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें काफी संख्या में जायरीन शामिल होकर चादरपोशी करते हैं...