प्रयागराज, फरवरी 21 -- केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को परमार्थ निकेतन के शिविर में पहुंचे। उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से भेंट की। इस मौके पर भारतीय संस्कृति, पर्यटन और तीर्थाटन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। स्वामी चिदानन्द ने भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को प्रोत्साहित करने के लिए पर्यटन मंत्रालय की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि भारत पर्यटन का नहीं बल्कि तीर्थाटन का केंद्र है, जो जीवन का आनंद और आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है। भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, प्राचीन तीर्थस्थल और ऐतिहासिक स्थल सिर्फ पर्यटन स्थलों के रूप में नहीं, बल्कि मानवता की सेवा, आध्यात्मिक उत्थान और सामाजिक जागरूकता के स्रोत हैं। मंत्री गजेंद्...