मधुबनी, नवम्बर 29 -- जयनगर,एक संवाददाता। सीओ अखिलेश चौधरी ने स्टेशन चौक जाम कर पर्यटन व कला संस्कृति युवा मंत्री अरूण शंकर प्रसाद के विरूद्ध असंवैधानिक नारेबाजी के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमें तीन व्यक्ति पर नामजद तथा 15-20 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है। सीओ के द्वारा दर्ज एफआईआर में बताया गया कि शुक्रवार की शाम स्टेशन चौक से जा रहा था। 15 से 20 लोग सड़क जाम कर पर्यटन मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी तथा असंवैधानिक शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। सीओ ने तीन नामजदों में शशिभूषण प्रसाद,परवा निवासी मुनीन्द्र पासवान तथा खैरामाट निवासी बिनोद यादव समेत 15 से 20 लोगो पर मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...