मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- मैनपुरी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में लगभग 9.92 लाख रुपये की लागत से कराए गए शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य के उपरांत शहीद स्मारक का लोकार्पण किया। कहा कि शहीद अमर स्तंभ और स्मारक देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों की अमर गाथा के प्रतीक हैं। इन स्मारकों के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन और बलिदानों की स्मृति सदैव जीवित रहती है। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने असहनीय यातनाएं सहकर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। आज भी हमारे सैनिक देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दे रहे हैं। कलक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक स्तंभ पर भारत-चीन युद्ध 1962, भारत-पाक युद्ध 1965, 1971, कारगि...