फरीदाबाद, अगस्त 30 -- फरीदाबाद। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा आयोजित गणेश उत्सव में प्रदेश के पर्यटन डॉ. अरविंद शर्मा ने शिरकत की।उन्होंने बप्पा की प्रतिमा के आगे सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पर्यटन मंत्री गणेश उत्सव के भव्य आयोजन को देखकर प्रभावित हुए। वहीं गणेश उत्सव के तीसरे दिनों पंडालों में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। सार्वजनिक रूप से आयोजित किए जा रहे गणेश उत्सव पंडालों पर श्रद्धालु बप्पा की प्रतिमा के आगे शीश नमन अपने परिवार और समाज के कल्याण की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं स्मार्ट सिटी में 10 से अधिक जगहों पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा सार्वजनिक रूप से गणेश उत्सव का आयाेजन किया जा रहा है। गणेश उत्सवों में सुबह और शाम को भगवान की आरती हो रही है और...