लखनऊ, अप्रैल 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारतीय इतिहास में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर का अहम योगदान है। उन्होंने निष्पक्ष रूप से देवालयों, सांस्कृतिक प्रतीकों का जीर्णोद्धार तथा नवनिर्माण कराया। उन्होंने पूरे भारत में सैकड़ों मंदिरों, धर्मशालाओं को पुनर्जीवन दिया। इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर का भी पुनर्निमाण में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। जयवीर बुधवार को विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी आवास पर भारतेन्दु नाट्य अकादमी द्वारा प्रदेश के 75 जनपदों में आयोजित किए जाने वाले राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवनवृत्त पर आधारित कार्यशाला का पोस्टर जारी करने के अवसर पर बोल रहे थे। जयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025-26 के बजट में उनके नाम पर श्रमजीवी महिला हॉस्टल योजना संचाल...