अमरोहा, जुलाई 8 -- बिजनौर से लौट रहे प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को क्षेत्र में पत्थर कुटी शिव मंदिर पर कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इसके पहले क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। रामगंगा पोषक नहर के पास एक प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग हमारी धरोहरों को संरक्षित करने का काम कर रहा है। इन धरोहरों के माध्यम से पर्यटन को भी बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। पत्थर कुटी मंदिर पर हुए सुंदरीकरण कार्य का जायजा लेने के साथ ही रामलीला मैदान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने बताया कि रामलीला मैदान के सुंदरीकरण कार्य को लेकर भी पर्यटन विभाग ने धनराशि अवमुक्त की है। इस दौरान प्रशांक त्यागी, अजय गोयल, रूपक अग्रवाल, कृष्ण गोपाल, नरेंद्र सिंह आदि...