मैनपुरी, नवम्बर 20 -- मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए घर-घर एसआईआर फार्म वितरित करने का काम प्रशासन ने पूरा करने का दावा किया है। अब फार्म जमा करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस संबंध में आयोग की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। राजनीतिक दलों की ओर से भी कार्यकर्ता लगाए गए हैं। वहीं मैनपुरी के विधायक और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी के प्रधानों, सचिवों को एसआईआर कार्रवाई पूरी करवाने के लिए सहयोग करने के लिए चिट्ठी लिखी है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की ओर से जिले के प्रधानों, पंचायत सचिवों, जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि एसआईआर की कार्रवाई बेहद महत्वपूर्ण है। मतदाता सूची को शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी बनाने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत पड़ेगी ...