आगरा, अप्रैल 30 -- कासगंज के आसपास चाहे प्राचीन जल सेतु हो या फिर तीर्थ नगरी सोरों जी, गोस्वामी तुलसीदास स्मारक व सप्तकोसी परिक्रमा मार्ग। गंगा के तट हों या फिर पटियाली में पाटलवती मंदिर, राजा धुपद के प्राचीन स्थल और सूफी शायर अमीर खुसरों की जन्मस्थली। यहां होकर गुजरने वाले पर्यटकों को रुकने और दर्शनीय स्थलों पर पहुंचाने के लिए प्रेरित करने पर काम शुरू होगा। इसमें महत्वपूर्ण कड़ी होटल उद्योग से जुड़े लोग हैं। इन्हें जोड़ने पर पर्यटन विभाग ने प्रशासन के साथ काम शुरू किया है। बुधवार को शहर के बस स्टेशन के समीप एक होटल में पर्यटन विभाग के रीजनल अधिकारी डीके शर्मा व होटल संचालकों के साथ पर्यटन बढ़ावे व पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने व उनके साथ मधुर बर्ताव करने समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन करेंगे। उनके सुझाव सुनकर आगामी अपनी कार्...