देहरादून, अगस्त 19 -- भाजपा विधायक प्रीतम पंवार के विधानसभा में पूछे गए एक सवाल ने पर्यटन प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा के लिए बने केंद्रों की बदहाली की तस्वीर उजागर की। गैरसैंण में चल रहे मानसून सत्र में जब यह सवाल रखा गया तो हिन्दुस्तान ने देहरादून में स्थित पर्यटन सुविधा केंद्रों की पड़ताल की। यहां सहस्रधारा जैसी जगह पर ही दो पर्यटन सुविधा केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन ये खस्ताहाल हैं और इन पर लंबे समय से ताले पड़े हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की ओर से विधायक पंवार के सवाल के जवाब में बताया गया कि वर्ष 2003-04 में राज्य में 44 पर्यटन सुविधा केंद्र और सूचना केंद्रों की स्थापना 524.94 लाख रुपये की लागत से बनाए गए। इसके अतिरिक्त नौ केंद्रों की स्थापना जिला योजना के तहत की गई। इनमें सिर्फ 19 केंद्रों का ही संचालन किया जा रहा है। इसमें भी छह...