लखनऊ, अप्रैल 30 -- पर्यटन विभाग पर्यटन नीति-2022 का लाभ प्रत्येक निवेशकों तक पहुंचाने के प्रयासों में जुटा है। इसके लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के प्रत्येक जिले में कैंप लगाया जाएगा, जिसे प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। इस बारे में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश तेजी से विकास करने वाला राज्य है। बीते वर्ष यहां लगभग 65 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे। अयोध्या, काशी, मथुरा, प्रयागराज सहित अन्य स्थलों पर प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इसको देखते हुए बड़ी संख्या में पर्यटक सुविधाओं की आवश्यकता है। विभाग का प्रयास है कि गंतव्य स्थलों के साथ-साथ एनएच, एसएच सहि...