रांची, सितम्बर 1 -- बुंडू, संवाददाता। अनुमंडल सभागार में सोमवार को पर्यटन विभाग की बैठक निदेशक बिजिया जादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें बुंडू स्थित सूर्य मंदिर समिति और तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य शामिल हुए। बैठक के दौरान मंदिर परिसरों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और श्रद्धालुओं को पूजा और दर्शन में बेहतर सुविधाएं देने पर विमर्श किया गया। पर्यटन निदेशक ने कहा कि इन ऐतिहासिक मंदिरों को और अधिक प्रसिद्ध बनाने और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विभाग ठोस कदम उठाएगा। इस दौरान बुंडू एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा ने कहा कि मंदिरों की स्वच्छता, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा। बैठक के बाद पर्यटन निदेशक और एसडीएम ने मंदिर परिसरों का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकार...