फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 28 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की गयी। डीएम ने इसमें पूरी पड़ताल की ओर कहा कि जिन विभागों की पिछले महीने रैंक खराब आयी थी वह अपनी रैंक में सुधार करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड, लोक निर्माण विभाग, राज्य निर्माण एवं सहकारी संघ लिमिटेड, पर्यटन निगम को अपने कायार्े की समय सीमा बढृाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में डीएम ने पर्यटन निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिये। बैठक में सीडीओ, डीडीओ के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...