गुड़गांव, जुलाई 12 -- सोहना, संवाददाता। सोहना शहर के वार्ड 13 में स्थित हरियाणा टूरिज्म निगम की करीब साढ़े नौ एकड़ जमीन पर बसी अवैध कॉलोनी पर जल्द ही पीला पंजा चलेगा। पर्यटन निगम की मांग पर जिला उपायुक्त ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी है और पुलिस सहायता मिलते ही निगम इस अवैध कॉलोनी में बने करीब 200 मकानों को ध्वस्त कर देगा। बता दें कि अरावली पहाड़ी से सटी वार्ड नंबर 13 में हरियाणा टूरिज्म निगम की यह जमीन पिछले करीब 15 वर्षों से अवैध रूप से बसी हुई थी। इन अवैध मकानों में रहने वाले परिवारों ने पक्के मकानों के साथ-साथ झोपड़ियां और पशुपालन के आशियाने भी बना रखे थे। हालांकि, इन परिवारों के मुखिया पर्यटन विभाग के खिलाफ अदालत में चल रहे मामलों में हार चुके हैं, और अदालत द्वारा इस कॉलोनी को तोड़ने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। पर्यटन निगम...