गुड़गांव, नवम्बर 29 -- सोहना,संवाददाता। पर्यटन निगम ने सोहना शहर के वार्ड नंबर 13 में स्थित अपनी नौ एकड़ बेशकीमती जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए कमर कस ली है। निगम की मांग पर जिला उपायुक्त द्वारा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है, जिसके बाद जल्द ही निगम की जमीन पर बने लगभग 150 पक्के मकानों को ध्वस्त किया जाएगा। यह जमीन पिछले करीब 30 वर्षों से अवैध निर्माणों के घेरे में थी, जहां राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अन्य जिलों से आए लोगों ने मकान बनाकर स्थाई रूप से रहना शुरू कर दिया था। पर्यटन निगम की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माणों को हटाने की प्रक्रिया में तेजी आई है। निगम की मांग पर, गुरुग्राम के नोडल अधिकारी आर एस भाट को अवैध कब्जा हटाने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। पर्यटन निगम अब ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्...