देहरादून, अगस्त 26 -- जीएमवीएन संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने सचिव पर्यटन से की मांग ईपीएफ, एसीपी समेत सभी लाभ जल्द किए जाएं सुनिश्चित देहरादून, मुख्य संवाददाता। पर्यटन निगमों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को जल्द नियमित किए जाने की जीएमवीएन संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने मांग की। सचिव पर्यटन धीराज गर्ब्याल को सचिवालय में ज्ञापन सौंप जल्द कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया। महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने सचिव पर्यटन को बताया कि 25 साल से दैनिक वेतन के रूप में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जा रहा है। न ही समान काम का समान वेतन मिल रहा है। पांच साल से काम कर रहे कर्मचारियों की निरंतरता बनाए रखने को अग्रिम आदेशों की व्यवस्था पहले की तरह यथावत रखी जाए। निगम कर्मचारियों को सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन योजना (एमएसीपी) का लाभ दिया जाए। ई...