बांका, मई 4 -- बौंसी(बांका)। निज संवददाता पूर्व बिहार के सबसे बडे़ पर्यटन स्थली मंदार की व्यवसायिक नगरी बौंसी में पिछले 15 सालों से लोग मनोरंजन पार्क की मांग कर रहे हैं जो आज तक पूरी नहीं हो पायी है। बौंसी जैसे अतिव्यस्ततम बाजार में लोगों को एक अदद पार्क नहीं है जहां पर लोग टहल सकें। लोग सुबह सुबह जब घर से निकलते हैं तो टहलने एवं सैर सपाटे के लिए उन्हें सबसे बड़ी समस्या होती है कि आखिर जाएं तो कहां। सेहतमंद लोग अपने पसंदीदा पार्क जाना चाहते हैं लेकिन अफसोसजनक बात तो यह है कि बौंसी में एक भी पार्क नहीं है जहां पर लोग सुबह सुबह टहलने के लिए जा सकें। इतना ही नहीं जब शाम को स्कूली बच्चे घर से निकलते हैं तो बाजार में कहीं भी टहलने के लिए उन्हें एक पार्क नहीं मिलती फलतः बच्चे अपने घरों में ही रहते हैं और निराश हो जाते हैं। पार्क एक ऐसी जरुरत है ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.