प्रयागराज, सितम्बर 24 -- पर्यटन दिवस पर 27 सितंबर को इस बार पर्यटन विभाग ने स्कूली बच्चों को हेरिटेज भ्रमण कराने का कार्यक्रम रखा है। इसके लिए विभाग की ओर से शासन को Rs.दो लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। भ्रमण के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि बच्चों को शहर की ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू कराया जाएगा, ताकि उनमें सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति जागरूकता और गर्व की भावना विकसित हो। पिछले वर्ष पर्यटन दिवस पर छात्रों को लॉ संग्रहालय का भ्रमण कराया गया था। इस वर्ष कार्यक्रम को और व्यापक व रोचक बनाने की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...