वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईए अंतरराष्ट्रीय पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 से पूर्वांचल में पर्यटन क्षेत्र में करीब 700 करोड़ के निवेश का आधार तैयार हुआ है। सात देशों और भारत के विभिन्न राज्यों से आए उद्यमियों ने बनारस में होटल, रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट सेक्टर में निवेश के लिए पूछताछ की। जिससे पर्यटन उद्योग को निकट भविष्य में बेहतर निवेश की उम्मीद जगी है। इन्वेस्ट यूपी के प्रमोशन सेल के जीएम अभिनव छत्री ने कहा कि निवेश की पृष्ठभूमि तैयार हो हो रही है। आईआईए के अध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा कि वैश्विक पर्यटन, व्यापार एवं निवेश सहयोग को नई दिशा मिली है। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि इस प्रकार का एक्सपो बनारस में पहली बार हुआ है, जहां पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न आयामों पर मंथन हुआ। आईआईए के राष्ट...