जमशेदपुर, फरवरी 23 -- विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि डिमना, चांडिल, गालूडीह, दलमा आदि जगहों पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसकी अनदेखी की गई है। अगर पर्यटन स्थलों को विकसित कर इसका उपयोग औद्योगिक रूप में किया जाय, तो यह रोजगारपरक साबित होगा। रोजगार के लिये भटक रहे युवाओं को पलायन रुकेगा। इसके लिये उन्होंने चैम्बर के द्वारा रोजगार मेला के आयोजन की बात कही। उन्होंने कहा, इस मुद्दे को विधानसभा में उठाकर जल्द इस पर आगे बढ़ने के लिये सरकार को सुझाव देंगी और प्रशासनिक स्तर पर पहल करवाने का प्रयास करेंगी। साथ ही उन्होंने जमशेदपुर की समस्या जो चैम्बर सदस्यों के माध्यम से उठाया गया। उन्होंने इन समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मंच संचालक चैम्बर के मानद महासचिव मानव केडिया ने की। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने विधायक पूर्णिमा ...