लखनऊ, नवम्बर 25 -- पर्यटन विभाग 27 नवंबर को योजना भवन में विकसित उत्तर प्रदेश-2047 पर्यटन कार्यशाला आयोजित करने जा रहा है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह एक ऐसा मंच होगा, जहां प्रदेश के दीर्घकालिक पर्यटन भविष्य की नींव रखी जाएगी। यह कार्यशाला टूरिज्म विजन डॉक्यूमेंट 2047 को आकार देने की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगी, जिसके माध्यम से प्रदेश को विश्व-स्तरीय पर्यटन गंतव्य बनाने की व्यापक रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की विशेष पसंद बनकर उभर रहा है। वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ही रिकॉर्ड 109.65 करोड़ से अधिक पर्यटकों ने उत्तर प्रदेश का भ्रमण किया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...