संभल, जनवरी 22 -- कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट (बी एंड बी) व होमस्टे नीति के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा ने नीति की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि योजना का उद्देश्य आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को सुरक्षित, किफायती और गुणवत्तापूर्ण आवास सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे सेवा मानकों में सुधार, आवास विकल्पों में वृद्धि और स्थानीय स्तर पर आय व रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा सकें। बुधवार को बैठक के दौरान जिला पर्यटन अधिकारी ने कहा कि नीति लागू होने के बाद पूरे प्रदेश में पहले से संचालित सभी होमस्टे, बी एंड बी और रूरल होमस्टे इकाइयों का पंजीकरण अनिवार्य है। वर्तमान इकाइयों को एक साल के अंदर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करन...