नई दिल्ली, जून 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में मानसून के दौरान घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। पर्यटन विभाग की ओर से इस सत्र के लिए दस्तकार नेचर बाजार कैलेंडर की घोषणा की है। इसमें मेलों और त्योहारों की श्रृंखला का अनुभव मिलेगा। अगस्त 2025 से अप्रैल 2026 के बीच कुल नौ थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मानसून मेला अंधेरिया मोड़ स्थित किसान हाट में दस्तकार नेचर बाजार स्थल पर 7 से 18 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इसमें पर्यटकों को देश के विभिन्न भागों के शिल्प, संस्कृति और व्यंजनों का लुत्फ एक छत के नीचे उठा सकेंगे। ग्रेट हैंडलूम बाजार में क्षेत्रीय वस्त्र शैलियों, पारंपरिक बुनाई और देशभर के कारीगरों के साथ हथकरघा बुनकरों की ओर से हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां नियमित रूप से शिल्प-आधारित प्र...