हाथरस, नवम्बर 22 -- पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए अफसरों ने किया मंथन -(A) डीएम व एसपी ने किया रीठम झील आदि का निरीक्षण तहसील-सिकन्दराराऊ के दो वेटलैण्ड स्थलों (झील) ग्राम नगला शेखा स्थित रीठम झील व ग्राम छितूपुर स्थित छितूपुर वेटलैण्ड को पर्यटन के दृष्टिगत विकसित किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ स्थलीय भ्रमण कर यथास्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी सिकन्दराराऊ को ग्राम सभा की भूमि एवं किसानों की भूमि को पृथक कर वेटेलेण्ड भूमि का चिन्हिकरण एवं सीमांकन कार्य कराने तथा उक्त स्थलों पर पर्यटन को प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए। साथ ही एवं जल संचयन को दृष्टिगत रखते हुए झीलों की तरफ जाने वाले रास्तों को सुदृढ़ कराने एवं पर्यटन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर इ...