अररिया, फरवरी 8 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रगति यात्रा के दौरान अररिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सुंदर नाथ धाम सुंदरी को पर्यटन के दृष्टिकोण से सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर की गई घोषणा व राशि की स्वीकृति मिलने के बाद शुक्रवार को डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार अपने आलाधिकारियों के साथ मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूरे मंदिर परिसर का जायजा लेते हुए मंदिर कमिटी के सदस्यों से बातचीत की। मौके पर डीएम ने पत्रकारों को बताया कि सुंदर नाथ धाम जिले का महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। यहां पर सालाना 15 से 20 लाख श्रद्धालु आते हैं। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मंदिर के लिए 14 करोड़ 11 लाख की राशि स्वीकृति दिए। उन्होंने कहा कि सुंदर नाथ धाम का पर्यटन के रुप में विकास किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले लोगों को सबसे उत...