चंदौली, अगस्त 26 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। जिले को पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध कर यहां सैलानियों को आकर्षिक करने और क्षेत्रीय लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए जनपद के दक्षिणांचल पहाड़ियों से घिरी घाटी की चढ़ाई पर स्थित जलेबिया मोड़ और छोटी दरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। पर्यटन की दृष्टि से इन जगहों को विकसित करने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके लिए सोमवार को विधायक कैलाश आचार्य, सीडीओ आर जगत साईं, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने जलेबिया पर पहुंचकर उसका निरीक्षण किया। जिले में जंगल और पहाड़ों के बीच राजदरी, देवदरी जलप्रपात, नौगढ़ में छानपाथर दरी, मूसाखांड बांध और लतीफशाह बियर पहले से आकर्षण का केंद्र हैं। अब जलेबिया मोड़ और उसके आसपास के छोटी झीलों, जल संग्रहण स्थलों को छोटी दरी को पर्यटन स्थल के र...