वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा कि काशी की सांस्कृतिक विरासत पर्यटन को वैश्विक पहचान देती है। लेकिन इसमें कुछ आयामों को विकसित करने की जरूरत है। वह गुरुवार को नदेसर स्थित होटल में दो दिवसीय आईआईए अंतरराष्ट्रीय पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 के उद्घाटन समारोह का संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि काशी न केवल पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश बल्कि भारतीय पर्यटन का अहम हिस्सा है। ऐसे में बनारस की सांस्कृतिक विशिष्टताओं के साथ धर्म-विज्ञान-ज्योतिष जैसे विषयों के नए आयाम दुनिया के सामने आने चाहिए। उन्होंने कहा कि पहली बार बनारस में इस प्रकार के आयोजन से निश्चित रूप से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि बनारस में पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाएं बढ़ी ...