पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- पीलीभीत। पर्यटन के नाम पर वन्यजीव अधिनियम के उल्लंघन में जंगल सफारी के गाइड, चालक, वाचर, फारेस्टर और बराही के रेंज अफसर समेत 11 कर्मचारी फंस गए हैं। सभी को नोटिस जारी कर वन जीवन में खलल डालने के आरोप में जवाब तलब किया गया है। साथ ही जांच के आदेश डीएफओ ने जारी किए हैं। मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है। सफाई देने पहुंचे कुछ कर्मियों की डीएफओ ने जमकर फटकार लगाई। मामला वीकेंड रविवार का है। दरअसल जंगल में बराही रेंज में साइफन के पास जंगल सफारी करते हुए सैलानियों के कई वाहन गुजर रहे थे। तभी अचानक एक बाघ साइफन पर स्वछंद घूमता देखा गया। इस बात कि बगैर परवाह किए कि वनजीवन में खलल डालना अपराध है। जंगल सफारी के चालक गाइड और सैलानियों ने बाघ के आगे और पीछे दोनों तरफ वाहन लगा कर फोटो ग्राफ्स लिए और वीडियो बनाई। इसकी एक वी...