गंगापार, मई 10 -- प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग के वरुणा बाजार में पौराणिक महत्व का मंदिर वरुणेश्वर महादेव मंदिर स्थित है। तीर्थस्थली प्रयागराज होने के बाद भी इस मंदिर के संरक्षण और सौंदर्यीकरण को लेकर शासन की तरफ से कोई गंभीर प्रयास अभी तक नहीं हुए थे। जबकि श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की मांग कई दशकों से चल रही है। अब स्थानीय ब्लॉक प्रमुख के प्रयास से इसके सौंदर्यीकरण को लेकर कवायद शुरू हुई है। फूलपुर से पांच किलोमीटर की दूरी पर प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग वरुणा नदी के तट पर वरुनेश्वर महादेव मंदिर और उससे कुछ दूरी पर ही वरुणा नदी का उदगम स्थल है। श्रुतियों और गंगा पुराण के अनुसार दोनों की ही स्थापना वरुण देव द्वारा की गई थी। पौराणिक महत्व के बाद भी अद्यतन तक यह पर्यटन महत्व से दूर है। जिसको लेकर श्रद्धालु, भक्त व ग्रामीणों चिंतित रहते थे कि कब ...