बहराइच, जुलाई 18 -- मरी माता सौंदर्यीकरण के लिए 75 लाख धनराशि स्वीकृत महसी विधायक की ओर से भेजा गया था प्रस्ताव अरविंद पाठक तेजवापुर, संवाददाता । बहराइच जिले के सात मंदिर पर्यटन के नक्शे पर आएंगे। सौंदर्यीकरण के पांच करोड़ 25 लाख रुपए धनराशि स्वीकृत हुए हैं। एक मंदिर पर 75-75 लाख की धनराशि आवंटित हुई है। बहराइच - लखनऊ हाईवे मार्ग के गोलवाघाट स्थित सर्व सिद्धि स्थान सर्व शक्तिमान मरीमाता मंदिर स्थित है। जो विकास खंड तेजवापुर के ग्राम पंचायत सरायं मेहराबाद में स्थित है। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दूरदराज से भक्त आकर माता जी को प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हो अपनी मनोकामना की अर्जी लगाते है। नवरात्रि माह में हजारों भक्तों का तांता लगा रहता है। मंदिर परिसर में मेला भी लगता है। मरी माता मंदिर की सौंदर्यीकरण के लिए महसी विधायक सुर...