चित्रकूट, नवम्बर 12 -- डीएम पुलकित गर्ग ने पर्यटन विकास के चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि निर्माण में तेजी लाएं। निधारित समय के भीतर कार्यों को पूर्ण किया जाए। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महर्षि बाल्मीकि आश्रम लालापुर में 1120.79 लाख रुपये की लागत से बन रहे पर्यटक सुविधा केन्द्र में चल रहे कार्य को देखा। शासन स्तर से कार्यदायी संस्था को दो किस्तो में 1049.47 लाख की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। निरीक्षण के समय मिट्टी लेवलिंग, भवन के बेसमेन्ट, भूतल, प्रथम व द्वितीय तल का स्ट्रक्चर व बेसमेंट में ट्रीमिक्स फ्लोंरिग एवं रैंप की ढलाई का कार्य पूर्ण, भवन के प्लास्टर, इलेक्ट्रिकल, प्लम्बिंग, वायरिंग, फ्लोर में टाइल्स लगाने, फॉल सीलिंग आदि का कार्य प्रगति पर पाया गया। इसक...