लखीसराय, सितम्बर 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शनिवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर संग्रहालय के प्रेक्षागृह में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता एवं अन्य आगंतुकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई। नोडल पदाधिकारी (पर्यटन) सह वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार ने बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पर्यटन योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने लखीसराय जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे अशोकधाम, श्रृंगीऋषि, रामेश्वर धाम, मां जगदंबा मंदिर बड़हिया लाली पहाड़ी तथा जलप्पा स्थान के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इनके समुचित विकास पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान जिले में पर्यटन को प्रोत्साहन देने हेतु वीडियो/रील्स प्रतियोगि...