नवादा, नवम्बर 14 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता धर्म और आध्यात्म का परचम लहराने वाले पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली मठ को पर्यटन केंद्र का दर्जा नहीं मिलने से लोगों में निराशा है। वर्षों से लोग इसे पर्यटन केंद्र का दर्जा मिलने की आस संजोए हैं। बुधौली मठ का ऐतिहासिक महत्व रहा है। मठ में काश्तकारी एवं स्थापत्य कला का नमूना देखने को मिलता है। यही वजह है कि इसकी वास्तु और स्थापत्य कला की विशेषता लोगों को काफी आकर्षित करती है और लोग इसे देखने आते हैं। गौरतलब है कि मठ शिक्षा एवं धर्म का केंद्र रहा है। महंत रामधनपुरी के समय में मठ का काफी विकास हुआ। इस समय मठ ने क्षेत्र में शिक्षा के विकास में महत्वपूर्ण स्थान रहा है। मठ द्वारा मगध विश्वविद्यालय के साथ ही बुधौली में हाई स्कूल एवं नवादा में महाविद्यालय को जमीन दान दी। मठ 52 कोठी और 53 द्वार के कारण का...