लखीसराय, जुलाई 30 -- चानन, निज संवाददाता। प्रसिद्ध जलप्पा स्थान मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ने लगा। दिन चढ़ने के साथ ही मंदिर में कहीं तिल रखने का जगह नहीं बचा। रामायण काल की किवदंतियों से मां जलप्पा माई का मंदिर आस्था का केन्द्र बना हुआ है। यही वजह है कि प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को यहां अच्छी खांसी भीड़ श्रद्धालुओं की जुटती है। संतान प्राप्ति की कामना को लेकर महिलाएं यहां लगे वट वृक्ष में आंचल फाड़ कर चढ़ाती है। जिस महिला को संतान नहीं होता है या फिर जन्म उपरांत संतान की मृत्यु हो जाती है वैसी महिलाओं को जलप्पा माई के आर्शीवाद से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। जलप्पा स्थान में पर्यटन की असीम संभावनाएं रहने के बावजूद यह उपेक्षित है। मां जलप्पा में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की भ...