औरंगाबाद, जुलाई 30 -- । मदनपुर प्रखंड में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जो लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। बारिश होने के बाद यहां कई झरने बहने लगे हैं और युवा यहां पहुंच रहे हैं। मदनपुर प्रखंड के मडवादह में काफी संख्या में लोग आनंद लेने पहुंचने लगे हैं। ऐसे स्थलों में दक्षिणी उमगा पंचायत का अंबावार तरी गांव स्थित मडवादाह वाटरफॉल, खिरियावां पंचायत के बरियावां स्थित वाटरफॉल, सलैया पंचायत के चाल्हो पहाड़ में स्थित शंकरपुरी वाटरफॉल, प्राणपुर गांव के समीप मदार नदी पर बना डैम, सहियारी गांव के समीप हदहदवा वाटरफॉल शामिल है। यहां लोग पिकनिक मनाने के ख्याल से पहुंच रहे हैं। पहाड़ व जंगल लोग सेल्फी ले रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अनुभवनों को साझा कर रहे हैं। हालांकि इन जगहों का अब तक विकास नहीं हुआ है। अगर पर्यटन और वन विभाग इन जगहों का विकास करे ...