आदित्यपुर, मई 19 -- चांडिल। पर्यटन का विकास सिर्फ वादों एवं घोषणाओं में नहीं धरातल पर दिखना चाहिए। अभी तक विकास वादों और घोषणाओं में सिमट कर रह गई है।यह बातें समाजसेवी सह झारखंड आंदोलनकारी सुखराम हेम्ब्रम ने चांडिल में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा। सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि झारखंड बने हुए करीब 25 साल हो गए परंतु चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में पर्यटन का विकास नहीं हुआ। चाहे दलमा वन्य प्राणी हो या चांडिल डैम, पर्यटन का विकास इन 25 वर्षों में शून्य ही रहा। जबकि हर सरकार में मंत्री और पदाधिकारी घोषणाएं करते रहे। उन्होंने रविवार को पर्यटन मंत्री के दलमा में पर्यटन के विकास करने की घोषणा का स्वागत किया है।सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोग जंगली हाथियों के आतंक के साए में जी रहे है। हाथियों के उत्पात से किसान कृषि कार्य से विमुख ...