लखीसराय, मई 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला प्रशासन के द्वारा पर्यटन विभाग और बिहार फाउंडेशन उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय पर्यटन संगोष्ठी एवं विरासत विहार कार्यक्रम के दूसरे दिन देश-विदेश से आए सैकड़ों बौद्ध भिक्षु, सैलानी, पर्यटन विशेषज्ञ, ब्लॉगर, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय युवा, छात्र-छात्राओं ने विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान लाली पहाड़ी, सूर्यगढ़ा के लय पहाड़, उरैन, रामपुर स्थित गोविंद बाबा मंदिर, धनौरी लेक, सूर्यगढ़ा ब्रिज, सहमालपुर, श्रृंगीश्रृषि धाम, जल्लपा स्थान पहाड़ी, सिंगारपुर डाकनी मंदिर का अवलोकन कर उसके इतिहास के बारे में जानकारी लिया। इससे पहले शुक्रवार की देर शाम तक सभी ने ऐतिहासिक क्रिमिला अधिष्ठान लाली पहाड़ी, जोड़ा मंदिर जयनगर कबैया, संसार पोखर, बालगुदर मठ, अशोक धाम मंदिर का अवल...