चतरा, फरवरी 17 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी राजकीय महोत्सव के अंतिम तैयारियों का जायजा लेने चतरा उपायुक्त रमेश घोलप ने अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी, एसडीओ सन्नी राज, जहूर आलम जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, खेल पदाधिकारी तुसार कांत व अन्य अधिकारी पहुंचे भद्रकाली मन्दिर। इस मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि 19 फरवरी को महोत्सव का आगाज होगा राज्य के पर्यटन कला संस्कृति मंत्री सुदीप कुमार सोनू महोत्सव का शुभ उद्घाटन करेंगे। इनके साथ सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जिला परिसद अध्यक्ष उपाध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति होगी। कार्यक्रम के सफलता को लेकर आज सभी पदाधिकारियों की एक बैठक भी आयोजित कर सभी विषयों पर बात की गई है। सभी अधिकारियों की अ...