नई दिल्ली, जुलाई 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार राजधानी की विरासतों को सहेजने और उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन और विरासत फेलोशिप कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस फेलोशिप कार्यक्रम के जरिए युवा दिल्ली का इतिहास संवारेंगे। सीएम ने बताया कि राजधानी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के प्रचार-प्रसार और संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार 'टूरिज्म एंड हेरिटेज फेलोशिप प्रोग्राम शुरू कर रही है। इस प्रोग्राम के तहत 40 युवाओं को फेलोशिप के लिए चुना जाएगा। चयनित युवाओं को हर माह करीब 50 हजार रुपये अनुदान भी मिलेगा। मुख्यमंत्री के मुताबिक सरकार की यह पहल आत्मनिर्भर भारत के विजन के अनुरूप है, जो देश की आंतरिक क्षमताओं और पारंपरि...