मुख्य संवाददाता, अप्रैल 5 -- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में अप्रेंटिसशिप-एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम (एईडीपी) संचालित किए जाएंगे। एक जुलाई से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से पहले इसकी तैयारियां तेज कर दी गई है। शासन के विशेष सचिव शिपू गिरि ने उच्च शिक्षा निदेशक और सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र लिखकर सेक्टर स्किल काउंसिल (एसएससी) की ओर से विकसित चार नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने का सुझाव दिया है। स्नातक स्तर पर बीएससी पर्यटन व आतिथ्य (टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी ऑपरेशन्स) के अलावा बीकॉम (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा), बीकॉम (रिटेल ऑपरेशन्स मैनेजमेंट) और बीकॉम (लॉजिस्टिक्स) पाठ्यक्रम शुरू क...