लखनऊ, अक्टूबर 27 -- पर्यटन विभाग ने पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र में मार्केट रिसर्च स्टडी (बाजार अनुसंधान अध्ययन) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक संस्थाएं उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह पोर्टल आगामी 15 नवंबर तक खुला रहेगा। इस अवधि के भीतर इच्छुक इकाइयां निर्धारित प्रारूप में अपने प्रस्ताव जमा कर सकती हैं। इसके अंतर्गत, प्रत्येक स्वीकृत मार्केट रिसर्च स्टडी के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह पहल उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 के तहत की जा रही है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अनुसंधान का विषय उद्योग की प्रासंगिकता और आवश्यकता के अनुसार निर्धारित किया जाएगा। यह अध्ययन प्रदेश में यात्र...