देवघर, सितम्बर 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट देवघर में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शनिवार को ग्रीनरी एंड सस्टेनेबिलिटी थीम पर पौधरोपण व छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त देवघर पीयूष सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा पौधरोपण कर की गई। उन्होंने संस्थान के परिसर में पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अभियान अंतर्गत कुल 150 पौधे लगाए गए। जिनमें चीकू, आम, लीची, नींबू तथा ड्रैगन फ्रूट जैसे फलदार एवं उपयोगी पौधे शामिल थे। पौधरोपण अभियान में संस्थान के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं सक्रिय रूप से शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि सह डीडीसी ने देवघर एवं जामताड़ा डीएमएफटी योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से बातचीत की। डीडीसी...