बागेश्वर, मई 14 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को जिला कार्यालय में ग्लेशियरों के ट्रैकिंग रूट में जाने वाले ट्रेकरों और पर्यटकों की सुरक्षित आवाजाही और समुचित प्रबंधन के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। ट्रेकरों एवं पर्यटकों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करना और उनके लिए समुचित व्यवस्थाएं प्रदान करना सभी संबंधित विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने पंजीकरण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा इसके लिए एक प्रभावी मैकेनिजम विकसित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वन विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया कि वे अपनी सभी चौकियों को हर समय अलर्ट मोड पर रखें। ट्रैकर्स की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को आगामी तीन दिन के भीतर एक विस्तृत एसओपी तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। लोक निर्...